Potato Mandi Rate – आलू खरीदने के लिए आढ़ती किसानों के खेतों तक पहुंच रहे हैं ।
शामली– पिछली साल की तरह इस बार भी अच्छे भाव की उम्मीद है इसलिए आढ़ती आलू खरीदने के लिए किसानों के खेतों में पहुंच रहे हैं आसपास के जिलों व प्रदेशो में आढ़ती आलू की खरीदारी कर रहे हैं और उसे कोल्ड स्टोरेज में रखवा रहे हैं हालांकि अभी भाव कब है लेकिन आढ़तियों को उम्मीद है कि पिछले साल की तरह वह काफी मुनाफ़ा कमाएंगे । और स्टोरेज करना फायदेमंद रहेगा
गांवों में पर्चे बांटकर किसानों को आलू कोल्ड स्टोरेज में रखवाने के लिए बोला जा रहा है। संभल के एक आढ़ती की ओर से बांटे गए पर्चे में कहा गया है कि पिछले साल की तरह आलू के दाम कभी भी नहीं बढ़े। इस बार कई प्रदेशों में चुनाव हैं। उत्तर प्रदेश में भी पंचायत चुनाव होने हैं इसलिए आलू की मांग काफी रहेगी। इसलिए आलू को शीतगृहों में रखें। किसानों को खेत से आलू उठवाने और कोल्ड स्टोरेज तक लाने के लिए भी बोला जा रहा है।
मंडी के बाहर से खरीदने की छूट मिलने पर आढ़ती हुए सक्रिय।
मंडी की खरीद से छूट मिलने पर आढ़ती किसानों के खेत में जा जाकर के किसानों को अॉफर दे रहे हैं अब आढ़ती आलू कहीं से भी खरीद सकते हैं इसलिए संभल, मुजफ्फरनगर, रुड़की, हरिद्वार, बुलंदशहर, गाजियाबाद, दिल्ली आदि शहरों के आढ़ती स्थानीय किसानों से संपर्क कर रहे हैं।
पैदावार अच्छी होने के बाद भी दाम कम मिल रहे हैं
पिछले वर्ष किसानों को आलू के अच्छे दाम मिले थे इसलिए इस साल किसानों ने जमकर आलू की खेती की है लेकिन किसानों को निराशा ही हाथ लगी है इस बार किसानों को एवरेज भाव ₹300 से ₹400 मिल रहा है जिसमें किसानों की लागत ही नहीं मिल रही है किसानों में काफी निराशा है इस बार पिछली साल की बजाय रकबा ज्यादा बढ़ा है