Patato Price Hike- पहली बार आलू की कीमत 4000 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगी । इस बार लाहौल के किसानों को आलू करेगा मालामाल ।
मनाली. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के आलू की साख विदेश में बहुत है और इस बार यह आलू किसानों को मालामल करेगा क्योंकि इतिहास में यहा पहली बार आलू की कीमत 4000 रूपये प्रति क्विटल तक मिल रही है बात करें लाहौल के आलू की तो एशिया की दूसरी सबसे बड़ी सोसाइटी कही जाने वाली लाहौल पोटैटो सोसायटी के चेयरमैन सुदर्शन जसपाल मनाली के एक पत्रकार वार्ता वार्ता की और बताया की समिति की डूबती नैया को पार लगाने की कोशिश की जा रही है उन्होंने यह भी कहा कि यह इतिहास में पहली बार लाहौल के किसानों को को आलू की प्रजाति कुफरी चंद्रमुखी, कुफरी ज्योति और कुफरी हिमानी 4000 रुपये प्रति कुंटल, संथारा 2800 रूपये प्रति क्विंटल जबकि खाने के लाल आलू की कीमत भी 2400 रूपये तय कर दी गई है
उन्होंने बताया कि अब लाहौल के किसानों को मनाली नहीं आना पड़ेगा क्योंकि सोसाइटी अपना दफ्तर लाहौल में खोलने जा रही है क्योंकि मनाली जाने में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था उसी को देखते हुए सोसाइटी ने कोविड काल में भी बेहतर प्रयास कर किसानों को पहली बार आलू की फसल का उम्दा दाम दिए हैं और पहली बार सोसाइटी प्राइवेट कंपनियों की अपेक्षा आलू की बेहतर दाम देने में सफल भी रही है